कार्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला में बाघ ने एक और श्रमिक को हमला कर मार डाला। वन विभाग ने बाघ को ट्रैक्यूलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेजा है। ढिकाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह चकरायत के अनुसार 57 वर्षीय श्रमिक राम बहादुर उर्फ रामू ढिकाला परिसर में सोलर फैसिंग से संबधित कार्य कर रहा था। अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
सरकार में दोका यार तुम उसके वन कर्मियों ने रामू को बाघ से छुड़ाने के लिए नौ राउंड फायर किए। किसी तरह से रामू को बाघ से छुड़ाया गया। तब तक रामू की मौत हो चुकी थी। उसके शव को रामनगर अस्पताल भेजा गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पाण्डेय, उपनिदेशक दिगांथ नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
निदेशक ने बताया कि बाघ को ट्रैक्यूलाइज किया गया है। बाघ सुरक्षित है। उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ढेला रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है। वनक्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह चकरायत ने बताया कि रामप्रसाद मूल रूप से नेपाल का निवासी था।30 वर्षों से भी अधिक समय से ढिकाला में काम कर रहा था।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब क़ुरैशी