नैनीताल उत्तराखंड से वापिस रुड़की जा रहे तहसीलदार सुनैना राणा, ड्राइवर सुंदर सिंह व अर्दली ओमपाल सिंह सहित तीनों की नगर में डूबने से मौके पर हुयी मौत।
नजीबाबाद/हरिद्वार न्यूज:- शनिवार की देर रात्रि नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के सरवनपुर नहर में हुआ एक बड़ा हादसा। नैनीताल उत्तराखंड से लौट रहे रुड़की तहसीलदार की कार जनपद बिजनौर के सरवनपुर नहर पर अचानक से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
कार में सवार रूडकी तहसीलदार सुनेना राणा, गाडी चालक सुरेंद्र सिंह व एक अर्द्धली ओमपाल तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी है।
सूचना मिलते ही नजीबाबाद उपजिलाधिकारी ब्रजेश सिंह व तहसीलदार राधेश्याम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू चलाकर कार और तीनों के शव को निकाल लिया है।
रुड़की के तहसीलदार सुनैना राणा अपने ड्राइवर अर्दली के साथ नैनीताल में एक विभागीय ट्रेनिंग कार्यक्रम से वापिस आ रहे थें। जनपद बिजनौर के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में आने वाली सरवनपुर नहर के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
नहर में चल रहे तेज रफ्तार पानी में कार डूब गई और कार डूबने के कारण तहसीलदार सुनैना राणा सहित अर्दली व ड्राइवर सहित तीनों मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे बिजनौर व हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके तीनों के शव को निकाल लिया है।
हरिद्वार जिले से हरिद्वार कुम्भ तहसीलदार, थाना अध्यक्ष श्यामपुर व नजीबाबाद से उपजिलाधिकारी ब्रजेश सिंह, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण मिश्र, व नजीबाबाद थानाध्यक्ष संजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौकें पर उपस्थित रहें। बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि रुड़की के तहसीलदार नैनीताल से बीती रात लौट रहे थे।
अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और नहर की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। इस हादसे में तहसीलदार सहित ड्राइवर व अर्दली की मौत हो गई है।सभी के शव को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट :- रोहित कुमार (बिजनौर)