पहलें भी पुलिस चौकी साहनपुर की नाक के नीचे ही चोरों ने चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
नगर पंचायत में कार्यरत हरेंद्र के घर मे जेवरात सहित 10 लाख की चोरी, साहनपुर पुलिस हर बार दिखाई देती गई नाकाम
साहनपुर न्यूज:- नगर पंचायत में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। कस्बें में आये दिन छोटी बड़ी चोरी होती रहती है। पुलिस की तरफ से कोई कठोर/सख्त कार्यवाही नहीं होने की वजह से चोरों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात नगर पंचायत के कर्मचारी हरेंद्र जो कि मोहल्ला रवापुरी में रहते है उनके घर से चोरों ने कई लाख रुपये के सामान की चोरी कर गायब हो गए। मकान स्वामी हरेंद्र ने बताया कि वह जब सुबह उठे और उन्होंने अपने घर का सामान इधर-उधर व अलमारी का ताला टूटा देखकर चकित रह गया उसने आनन फानन में जब उसने जेवर कैसे चेक किए तो अलमारी खाली मिली। मकान स्वामी ने पुलिस को सूचनादी रात मैं ही चौकी इंचार्ज कमल किशोर ने घर पहुंच कर मुआयना किया। दिन प्रतिदिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं व निडर होकर दिन हो या रात चोरी कर रहे हैं इनके हौसले बुलंद है जनता में भय का माहौल बना हुआ।
साहनपुर में मस्ती से शातिर चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जाता है और पुलिस को कुछ पता ही नहीं चलता। बीते कुछ दिन पहले सहानपुर पुलिस चौकी के पीछे स्थित एक दुकान मे चोरी हो गयी थी। सभी सहानपुरवासी चोरी जैसी घटनाओं से चिंतित और आहत है। कस्बें में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाने की सख्त आवश्यकता है।