बिजनौर मुस्लिम फंड के सौजन्य से ज़िला अधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्रारा किरतपुर की एक विकलांग छात्रा को विकलांग ई रिक्शा भेंट की गई, ताकि विकलांग छात्रा अपने जीवन का विकल्प तलाश कर सही प्रकार से अपना जीवन जी सके,
इस मौके पर जिला अधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने मुस्लिम फण्ड द्रारा समय-समय पर लोगो की सहायता करने को, इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म बताया, उन्होने मुस्लिम फंड के कार्यो की जम कर सरहाना की,
इस मौके पर मुस्लिम फंड के जर्नल सैक्ट्री मुजीबुरहमान, मौलाना अनवार, कारी अरशद क़ासमी साहब, मुस्लिम फंड मैनेजर अब्दुरहमान साहब, आदि लोग मौजूद थे,
बिजनौर मुस्लिम फंड के सौजन्य से ज़िला अधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्रारा किरतपुर की एक विकलांग छात्रा को विकलांग ई रिक्शा भेंट की गई.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
बिजनौर से हमारे सवांददाता आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट रिपोर्ट
©Bijnor Express