Bijnor Express

बिजनौर के इस बच्चे ने 3 मिनटों में दुनिया के 217 देशों के नाम व झंडो की पहचान कर बनाया नया कीर्तिमान

बिजनौर में अफजलगढ़ के मोहल्ला मुमताज हुसैन मैं स्थित इस्लामिक चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र मोहम्मद आरिफ ने बनाया नया कीर्तिमान मोहम्मद आरिफ बना लिटिल चैंपियन जिसने दुनिया के 217 देशों का नाम व झंडों को पहचान कर 3 मिनट से पहले ही पूरा कर दिया एक नए कीर्तिमान

मोहम्मद आरिज साजिद हुसैन ने अपने स्कूल इस्लामिक चिल्ड्रन एकेडमी अफजलगढ़ का नाम रोशन करते हुए अपने जिले एवं प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया मोहम्मद आरिज साजिद हुसैन इस रिकॉर्ड के लिए अपने स्कूल कै मौलाना गुफरान एवं टीचर स्टाफ और अपने माता-पिता को मानते हैं

अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व चेयरमैन जावेद विकार मोहम्मद आरिफ ताई कमांडो चैंपियन मौलाना मोहम्मद इस्माइल साजिद हुसैन उर्फ गुड्डू डॉक्टर मोहम्मद मनाज़िर एवं अतिथि गण मौजूद रहे समय मौ आरिज को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस

अवसर पर एक खास बातचीत में मोहम्मद आरिज ने बताया की वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं इसमें मुझे बड़ों का आशीर्वाद और मेरी मेहनत के बल पर एक दिन ईश्वर की कृपा से मैं अपने लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करूंगा

बिजनौर के इस लिटिल चैम्प ने दुनिया के 217 देशों के झंडे को पहचान कर 3 मिनट के अंदर नाम बताकर कीर्तिमान बनाया

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!