Bijnor Express

बिजनौर में रक्षा बंधन त्यौहार पर सड़को पर लगा घंटो भारी जाम। नहटौर के हल्दौर चौराहे पर जाम में फसने से स्थानीय व यात्री हुए परेशान।

Reported by: मौहम्मद फैज़ान | Edited by : Bijnor Express | नहटौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद भर में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की।इस पावन पर्व पर नहटौर में हल्दौर चौराहे पर दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।जिससे राहगीरों व पुलिस को कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी।सोमवार के समय महिलाओं व कन्याओं ने पूजा अर्चना करके अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की तथा उपवास रखकर भाइयों की लंबी आयु की प्रार्थना की साथ ही अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधी। साथ ही हलदौर चौराहे पर दोपहर के बाद करीब तीन बजे से लंबा जाम लग गया।चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।कोतवाल धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, टीएसआई विनय शर्मा पुलिस फोर्स के साथ जाम खुलवाने में लगे रहे।जाम न खुलने पर स्थानीय दुकानदार पुलिस के सहयोग में जाम खुलवाने में लग गए।लगे लंबे जाम में फंसे राहगीर परेशान नजर आए।घंटों तक लंबा जाम लगा रहा।देखिए क्या बोलते है राहगीर व स्थानीय दुकानदार

बाइट : राहगीरबाइट : राहगीरबाइट : दुकानदारबिजनौर एक्सप्रेस के साथ मौहम्मद फैजान नहटौर

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!