Bijnor Express

बिजनौर में दो छात्रों की मौत से मचा कोहराम। बाइक व गन्ने के टिपर में हुई आमने सामने की टक्कर।

Reported by: शुऐब क़ुरैशी | Edited by : Bijnor Express | न्यूज डेस्क, बिजनौर।

जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में कालागढ़ कादराबाद मार्ग पर स्थित धर्म कांटे के समीप बाइक व गन्ने के टिपर में आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने पर 17 वर्षीय छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे 19 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दूसरे छात्र की भी मौत हो गई। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड़वाला निवासी बोबी चौहान उम्र 19 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार व लवी चौहान उम्र 17 वर्षीय पुत्र महिपाल सिंह दोनों दोस्त थे। वह संजय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हिदायतपुर चौहड़वाला के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र थे।

दोनों दोस्त अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार की देर रात बंगाली कालोनी में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कालागढ़ कादराबाद मार्ग पर स्थित धर्म कांटे के समीप पहुंची तो अचानक सामने से आ रहे हैं। गन्ने से भरे ट्रैक्टर टिपर से बाइक सवार दोनों छात्राओं की भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत में लवी चौहान उम्र 17 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बोबी चौहान उम्र 19 वर्षीय को राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बोबी चौहान की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार सीएचसी अफजलगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेते हुए शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया।

उधर क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने दोनों छात्रों के मौत की पुष्टि करते हुए शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात करते हुए तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!