Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में जंगल के कुएं में गिरे गुलदार के बच्चे को ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने सकुशल बाहर निकाला

Bijnor: नहटौर क्षेत्र के ग्राम कोकापुर के जंगल में स्थित एक पुराने जर्जर कुए में गुलदार का बच्चा गिर गया। खेतों पर काम करने गये ग्रामीणों ने जब आहट सुनकर कुए में झांककर देखा तो वे गुलदार के बच्चे को देखकर स्तब्ध रह गये। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर छोडने के लिये अपने साथ ले गई

आप को बता दे कि बुधवार की सायं ग्राम कोकापुर के जंगल में काम करने गये कुछ ग्रामीणों ने फरीदाबाद निवासी हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष पवन ढाका के खेत के पास एक पुराने जर्जर कुए से जंगली जानवर के गुर्राने की आवाज सुनी।

जिस पर ग्रामीणों ने कुए में झांककर देखा तो झेरे में गुलदार का बच्चा था। झेरे में गुलदार के होने की जानकारी मिलने पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंचे पवन ढाका ने घटना की सूचना डीएफओ बिजनौर को दी।

जिनके निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर गुलदार के बच्चे को बाहर निकाला। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुलदार का बच्चा करीब 1 वर्ष का है। इसी सुरक्षित स्थान पर छोडा जाएगा।

नहटौर से हमारे सवांददाता मोहम्मद फैज़ान की यह खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!