Bijnor Express

आखिरकार पकड़े गए शातिर चोर फ़िल्मी अंदाज़ में की थी 10 लाख से अधिक की लूट बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा

Reported By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 15 जुलाई, 2021

Bijnor: जनपद बिजनौर में 14 जून को लाखों रुपए की हुई लूट का बिजनौर स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट में वादी पक्ष के लोगों में से एक युवक भी शामिल था। आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए धूल फांक रही थी।

फिलहाल आज स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में चार लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटी गई रकम में से 2 लाख 52 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किये है ।

दरअसल बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबराबाद रोड पर किसान सहकारी समिति के एम्पलाई गोपाल दत्त शर्मा और एक सहायक व एक महिला अपने साथ बैंक की रकम ले जा रहे थे। तभी रास्ते में दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने 10 लाख 78 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला और फरार हो गए थे।

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद बिजनौर एसपी के निर्देश पर तीन टीम का गठन किया गया था। वंही आज स्वाट टीम और कोतवाली देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। जिसमें से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

इनके पास से लूटी गई रकम में से 2 लाख 52 हजार रुपये, दो बाइके, अवैध तमंचे और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना में एक अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। फिलहाल चारों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है और गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लूट की बाकी रकम की भी रिकवरी की जाएगी।

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!