▪️शादी के लिए दबाव बनाया, मिली मौत,
बिजनौर में नजीबाबाद तहसील के ग्राम महावतपुर बिल्लौच की महिला कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान लखनऊ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्य कर रही थी कल महिला कांस्टेबल का का पीजीआई नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220221-WA0115.jpg)
महिला कांस्टेबल कई दिनों से लापता चल रही थी जनपद बिजनौर के नजीबाबाद तहसील के ग्राम महावतपुर बिल्लौच की रहने वाली रुचि सिंह चौहान लखनऊ पुलिस में काफी सालों से कार्यरत थी कुछ माह पहले असंद्रा कोतवाली में उसका ट्रांसफर हुआ था उसके तत्पश्चात उसका तबादला लखनऊ हेड क्वार्टर में हो गया था
महिला कांस्टेबल काफी दिनों से लापता थी महिला के परिवार वालों का कहना है कि रुचि सिंह ने अपनी इच्छा से शादी की थी जिसके चलते उसके परिजनों का महिला कांस्टेबल से मनमुटाव होने के कारण कोई संबंध नहीं था
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220220-WA0125-1.jpg)
महिला कांस्टेबल का शव मिलने की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच था परिवार के लोग उसके शव को लेने के लिए लखनऊ के लिए लखनऊ में मौजूद हैं
वहीं लखनऊ पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव के साथ मृतक महिला कांस्टेबल के अवैध रिश्ते थे महिला कांस्टेबल द्वारा शादी का दबाव बनायें जाने से परेशान तहसीलदार ने महिला कांस्टेबल को रास्ते से हटाने के लिए रची हत्या की साजिश ज्ञात हो कि महिला कांस्टेबल शादी के लिए पद्मेश श्रीवास्तव पर दबाव बना रहे थीं,
नजीबाबाद से डाक्टर बारी की रिपोर्ट
© Bijnor Express