Bijnor Express

नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले बलिया के पत्रकारों को मिला बिजनौर के पत्रकारों का साथ

▪️नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन।

▪️पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

बिजनौर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में बलिया जनपद में नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बिजनौर के बैनर तले जनपद के दर्जनों की तादाद में पत्रकार प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने निर्दोष पत्रकारों को जेल भेजे जाने के विरोध में धरना दिया। पत्रकारों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिला अधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपा।

डीएम द्वारा पत्रकारों द्वारा सौंपे ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी बात उपर तक पहुंचाई जाएगी और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराया जाएगा

आप को बता दे कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार अपनी बिफलताओं पर पर्दा डालने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधियो पर ठीकरा फोड़ रही है। जबकि सच को उजागर करने वाले पत्रकार ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाया है उसका सम्मान होना चाहिए।

अजीब विडंबना है कि पत्रकार ने पेपर लीक होने की सूचना विभागीय एवं जनपदीय अधिकारियों को दी, जो बोर्ड के नियमानुसार उचित एवं नियमसंगत है। फिर भी पत्रकारो को ही अभियुक्त बना देना निंदनीय एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जुबान बन्द करना है

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!