Bijnor Express

बिजनौर स्वाट व हल्दौर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

बिजनौर की स्वाट टीम और हल्दौर पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगा चोरी का ट्रक बरामद किया है। आरोपियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

दरअसल गिरफ्तार हुए अभियुक्तों द्वारा बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र से एक ट्रक चोरी कर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। वही हाल ही में हल्दौर थाना क्षेत्र से भी एक ट्रक चोरी हुआ था जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी

बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने प्रमोद और गुलशन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से नगीना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो तमंचे मय जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी अन्य जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

बीती रात पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इनका एक साथी मोबीन पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्त में से गुलशन हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर मुजफ्फरनगर थाने में 22 मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा इनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है और कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है

बिजनौर की स्वाट टीम व हल्दौर पुलिस टीम ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, चोरी का ट्रक अवैध हथिया व मोबाईल बरामद। आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!