Bijnor वन विभाग ने अवैध रूप से किसानों के खेत के बाहर खड़े लिपटिस के पेड़ काट लिए जिसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और मौके पर ही धरने पर बैठ गए काफी देर बाद मौके पर पहुंचे वन निगम के जूनियर सुपरवाइजर ब्रह्मानंद को भी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपने बीच बैठा लिया और अपनी मांगों पर अड़ गए।
दरअसल जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कसोर को जाने वाले मार्ग पर गांव के किसानों ने 20 वर्ष पूर्व अपने खेतों के बाहर सड़क किनारे पौधे लगाए थे किसानों का आरोप है कि वन विभाग ने सभी लिपटीसो को अपने कागजों में दर्ज कर लिया और वन विभाग ने सभी पेड़ों को वन निगम को बेच दिया और पेड़ों का कटान शुरू करा दिया इस बात से गुस्साए किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता रोड के किनारे त्रिपाल बिछाकर बैठ गए और वन विभाग वन निगम के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी हंगामे की सूचना पर पहुंचे वन निगम के सुपरवाइजर ब्रह्मानंद को भी किसानों ने अपने बीच बैठा लिया और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे
किसानों का आरोप है कि जो पेड़ किसान ने लगाए हैं वह किसान ही काटेगा फिलहाल सभी किसान अपनी मांगों को लेकर अड़ गए और वन निगम द्वारा काटे जा रहे हैं पेड़ों का कटान रुकवा दिया भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि हम किसी भी कीमत पर अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों को कटने नहीं देंगे।
(1)बाईट=:किसान नेता भाकियू
(2)बाईट=:ब्रह्मानंद वन निगम सुपरवाइजर
रिपोर्ट रोहित कुमार/बिजनौर