कॉर्बेट नेशनल पार्क कालागढ़ में तीन सप्ताह पहले जन्में हाथी के बच्चे का नामकरण संस्कार किया गया। कालागढ़ स्थित हाथी कैंप में मौजूद जन्मा बच्चा हाथियों के झुंड का सातवां सदस्य है। जबकि गंगा हथनी द्वारा जन्मा है। जन्में बच्चे का नाम खुशी रखा गया।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सभी जानवरों में हथनी का गर्भकाल सबसे अधिक होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि यहां जानवरों को भी इंसानों जितना ही प्यार मिलता है। बच्चे के नामकरण के सभी मांगलिक कार्य पंडित विनोद ध्यानी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया गये।
इस अवसर डीएफओ कालागढ़ प्रकाश राम, मंडल अध्यक्ष भाजपा कालागढ़ योगेश कुमार, शंकर सिंगल, थानाध्यक्ष उमेश कुमार, महमूद अहमद, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ राकेश कुमार भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी सोना नदी विकास रावत, हाथी केम्प प्रभारी श्रीमती शाहदाब आलम, अमन गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनीत विश्नोई अफजलगढ़, इंद्रमोहन ध्यानी, ललित मोहन चौधरी, सूबेदार अली, महावत सुभाष आदि मौजूद रहे
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट
© Bijnor Express