Bijnor Express

बिजनौर के हीमपुर दीपा में किसान का शव खेत मे पड़ा मिला।

Reported By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 13 अगस्त , 2021

#Bijnor : जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा पर ग्राम प्रधान मुरहाल द्वारा सूचना दी कि हरिओम (उम्र करीब 38 वर्ष) पुत्र रामसिंह सैनी निवासी मौ0 भूड थाना हल्दौर जनपद बिजनौर का शव खेत में बने डेरे में पडा हुआ है

स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर जाँच की गयी तो पता चला कि मृतक उपरोक्त की कई वर्षो से 40 बीघा जमीन थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुरहाल में है, इसलिये हीमपुर दीपा में अपने डेरे में रहता था मृतक की 02 शादी थी तथा दोनो ही पत्नियों से सम्बन्ध अच्छे नही थे।

मूल रुप से हल्दौर के रहने वाले थे तथा परिवार हल्दौर में रहता था मृतक अपने साथियों के साथ शराब पीने का आदी था । ऐसा प्रतीत होता है कि रात में गोली मारी गयी है। फोन न उठाने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी थी ।

शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । मृतक के परिजन मौके पर है। मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । थाना हीमपुर दीपा पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है

बिजनौर की अन्य खबरों व ताज़ा अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे । लिंक 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!