Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Najibabad, Bijnor, UP | Updated : 17 दिसम्बर, 2021
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम तिसोतरा के किसान परिवार के स्वर्गीय कुंवर देवेन्द्र सिंह की होनहार पौत्री, कुंवर कौशल सिंह व श्रीमती तृप्ता सिंह की होनहार पुत्री कु. त्रिशला सिंह ने यूपीएससी द्वारा आयोजित 2020- 21 परीक्षा में आईईएस परीक्षा में पूरे देश में दूसरी रैंक प्राप्त करके अपने परिवार, गाँव व जिले बिजनौर का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि से पूरे ज़िले में खुशी की लहर है। आई ई एस की परीक्षा में पूरे भारत में द्वितीय स्थान पाकर परिवार और जिले का मान बढ़ाया त्रिशला सिंह की इस सफलता पर गांव वासियों सहित सभी शुभचिंतकों ने सफलता के लिए परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की
देहरादून में रह रहे पिता डॉ कौशल सिंह जी के अनुसार त्रिशला सिंह ने उत्तराखंड 12वीं परीक्षा में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया था त्रिशला का छोटे भाई पार्थ अमेरिका में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे है त्रिशला सिंह ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली से जबकि एमए अर्थशास्त्र दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली से किया।
त्रिशला बताती हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी। त्रिशला सिंह को यूपीएससी परीक्षा देने का इतना मन था कि उन्होंने इसके लिए एमएनसी की नौकरी भी छोड़ दी। देहरादून से ही स्कूली पढ़ाई करने वाली त्रिशला ने मास्टर्स के बाद ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी
आईईएस में चुने जाने के बाद सेन्ट्रल सिविल सर्विस के द्बारा दिल्ली मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेन्स में एडीशनल डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति होगी। त्रिशला सिंह के पिता प्रो. डॉ कौशल कुमार कामर्स विभाग डी.ए.वी. (पीजी.) कालेज देहरादून में कार्यरत हैं। माता तृप्ता सिंह डीएवी इण्टर कालेज देहरादून में फिजिक्स की प्रवक्ता हैं।
देश में दूसरा स्थान हासिल करना वाकई अपने आप में गर्व की बात है। प्रदेश की बेटियां हर कदम पर समाज में मिसाल पेश कर रही हैं। त्रिशला सिंह की सफलता पर हम सब गौरवान्वित हैं और बिजनौर एक्सप्रेस परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाए।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express