▪️आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से, नजीबाबाद पुलिस पर उठ रहे हैं कई सवाल,
सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं थम रहे हैं तीन तलाक़ के मामले, ताज़ा मामला बिजनौर के नजीबाबाद में देखने को मिला जहाँ एक शराबी पति ने नशे में चूर होकर अपनी पत्नी को तलाक़ दे दिया,
नजीबाबाद दहेज की मांग करने व पत्नी को परेशान रखने और शराब पीकर आये दिन उसके साथ मारपीट करने वाले शराबी पति के खिलाफ पत्नी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज तो कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित महिला इंसाफ़ पाने के लिए पुलिसिया कारवाई का इंतजार कर रही है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम छोटी ज्वाली निवासी महिला की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व नगर के मौहल्ला मुगलूशाह निवासी सोनू उर्फ रईस अहमद से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। उससे तीन बच्चे भी हुए, लेकिन शादी के बाद से ही वो महिला को परेशान रखने लगा था, आये दिन शराब पीकर घर मे आने और दहेज को लेकर मारपीट करने लगा था।
गणमान्य लोगों के प्रयास से घर परिवार चलता रहा, लेकिन अब मामला तीन तलाक तक आ पहुचा। पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति आये दिन उसके साथ गाली गलौच, मारपीट करता रहता थ, शूरू से ही दहेज की मांग करते हुए उसके साथ कई बार मारपीट भी की गयी, पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर शराबी पति के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा कर कर लिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी
वहीं इस खबर को जिले के प्रसिद्ध अखबार “चिंगारी” प्रयाण” वह पब्लिक इमोशन, ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है,
©Bijnor express