Bijnor Express

भारतीय किसान यूनियन के समर्थन से नजीबाबाद ब्लॉक प्रमुख बने तपराज सिंह बीजेपी में हुए शामिल

▪️भारतीय किसान यूनियन व समाजवादी के समर्थन से लड़ा था चुनाव,

Uttar Pradesh: जहाँ देशभर में कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों के द्वारा आंदोलन चल रहा था वहीं उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी में भारतीय किसान यूनियन अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश डिकेत के नेतृत्व में दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर जमी हुई थी,

इस बीच प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ वैसे तो भारतीय किसान यूनियन का इन चुनावों में सीधा कोई हस्तक्षेप नहीं था लेकिन जनपद बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के तेज़ तर्रार नेता वह यूवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह इन चुनावों में अपनी रूचि दिखा रहे थें, यही वजह है कि पहले उन्होंने अपनी धर्मपत्नी को पंचायत सदस्य चुनाव में जीत दर्ज करवाई,

उसके बाद उन्होंने नजीबाबाद ब्लॉक के प्रमुख चुनाव में तपराज सिंह को चुनाव लड़वाया जहाँ जिले में बीजेपी प्रशासन और धन-बल के साथ जनपद भर में अपने सभी उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब रहीं वहीं नजीबाबाद ब्लॉक प्रमुख के लिए भारतीय किसान यूनियन के तेज़ तर्रार नेता चौधरी दिगम्बर सिंह की अगुवाई में तपराज सिंह ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए,

Bijnor: उत्तर प्रदेश 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम कड़ी में नजीबाबाद विकास खंड से निर्दलीय प्रत्याशी तपराज सिंह ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए थें उन्होंने ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार को 15 वोटों के अंतर से हराया था पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा और छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था,

नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह

दरअसल नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के दौरान शनिवार को उस समय हंगामा हो गया था, जब भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार के वोटों पर डालने का वक्त पूरा हो गया, कितु उनके समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान जारी रखा था,

जिसके बाद ब्लाक प्रमुख पद के निर्दलीय प्रत्याशी तपराज सिंह के समर्थन में जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता ब्रजराज सिंह, ज्ञानेंद्र सैनी, पंकज विश्नोई, मनीष जैन, धर्मेंद्र यादव, फहीम आदि अधिवक्ता बेरिकेडिग के अंदर घुसे और हंगामा शुरू कर दिया था,

अधिवक्ता चुनाव में की गड़बड़ी की आशंका जताते हुए दूसरे पक्ष का मतदान कराए जाने की मांग कर रहे थे जिसके बाद एसपी देहात संजय सिंह ने अधिवक्ताओं को समझाकर शांत करवाकर मतदान शुरू करवाया था वही भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कई किसान मतदान केंद्र के बाहर कोटद्वार ओवर ब्रिज पर निर्दलीय प्रत्याशी तपराज सिंह के समर्थन में पूरे दिन डेरा डाले रहे थे,

नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद अभी तक भारतीय किसान यूनियन या फिर चौधरी दिगम्बर सिंह की और से अभी तक कोई प्रक्रिया सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह तो साफ़ है कि कहीं ना कहीं किसान नेता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे होगें,

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!