बिजनौर के स्योहारा मे बड़ी घटना रात के अंधेरे मे खड़की तोड़कर घर मे घुसे दो चोर घर मे सो रहे लड़के की आवाज़ सुनकर खुल गई आंख जिसके बाद लड़के ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों चोरों को पकड़ लिया पकड़ लिया!
हाथापाई के दौरान एक चोर ने छुटकर लड़के के ऊपर चला दी गोली लड़के की कमर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में युवक को हायर सेंटर रेफर भेज दिया गया था घटना के बाद गांव मे हडकंप मच गया हैं!
घटना की जानकारी लेने के खुद बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन सुबह सवेरे ही गांव पहुंचे, आप को बता दे की पूरा मामला स्योहारा के गांव सिपाहियों वाला का है।
जहा पर बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास खड़की तोड़कर फुरकान के मकान मे दो चोर घुस गए इस दौरान चोरो ने धीरे-धीरे घर मे रखा सोना चांदी व नगदी चुरा कर पास के ही गन्ने के खेत मे इकट्ठा कर लिए!
चोर किसी और समान को उठाकर लेकर जा रहे थे तभी अचानक फुरकान के बड़े लड़के मोहम्मद आमिर की आंख खुल गई। और उसने दो चोरो को पकड़ लिया और सोर मचा दिया जिसके बाद एक चोर ने छुट कर आमिर के कुल्हे मे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए!
वही गोली चलने की आवाज़ सुनकर घर के सभी लोग जाग गए जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई तथा घायल आमिर को अस्पताल मे भर्ती कराया गया उधर सवेरे ही घटना बड़ी होने के कारण एसपी नीरज कुमार जादौन फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे!
और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली उधर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया की घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमें लगा दी गई है जल्द ही खुलासा किया जाएगा फिलहाल इस घटना से पूरे गांव मे हड़कंप मचा हुआ है!
बिजनौर एक्सप्रेस के गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor express