Bijnor Express

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने दो थाना क्षेत्रों में विभाजित ग्राम पंचायत कुम्हैडा की समस्या का समाधान के लिए दौरा किया

Reported By : हिमांशु भारती | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 28 जुलाई, 2021

जनपद बिजनौर पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ धर्मवीर सिंह जी ने ग्राम पंचायत कुम्हैडा, ब्लॉक किरतपुर बिजनौर का भ्रमण किया। कुछ दिन पूर्व गांव के लोगो द्वारा मांग की गई थी कि हमारा गांव दो थाना क्षेत्रों में विभाजित है आधा कीरतपुर व आधा कोतवाली देहात में पड़ता है। इसलिए परेशानी होती है।

एसपी बिजनौर ने पूरे गांव का भ्रमण किया एवं इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा सीधे गांव के लोगों से पुलिस के बारे में फीडबैक प्राप्त की और पुलिस को निर्देश दिए की आम शरीफ लोगों को पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा शरारती व अपराधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।

ग्राम पंचायत कुम्हैडा, ब्लॉक किरतपुर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के इस प्रकार पुलिस के बारे में सीधे लोगों से फीडबैक लेने की प्रशंसा कर उनके इस दौरे को सराहा व उम्मीद जताई जल्द से जल्द दो थाना क्षेत्रों में विभाजित इस समस्या का समाधान होगा

गांव में पहुंचने पर आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय का चौधरी अवनीश निर्वाल ( जिला अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा बिजनौर,) ग्राम प्रधान विपिन निर्वाल, श्री सोपाल सिंह जी( जिला गतिविधि प्रमुख.R S S),भाजपा कार्यकर्ता श्री जीतू शर्मा, दिनेश निर्वाल, पूर्व प्रधान डॉ रामकुमार, सोनू सैनी, विक्रांत देशवाल, ऋषभ कुमार कुमार आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए ©️Bijnor Express पर बने रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर नगर के झालू में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने किया पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर देख सकते हैं,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!