Bijnor: किरतपुर में गोकशी के मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कीरतपुर की टीम ने आज कोतवाली किरतपुर में थाना अध्यक्ष से मुलाकात की,
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन किरतपुर के नगर अध्यक्ष मौलाना हबीबुर्रहमान रशीदी ने अपने बयान में कहा कि अब्दुल मन्नान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रिजवान निवासी मोहल्ला राधगान कस्बा व थाना किरतपुर के खिलाफ जो मामला पंजीकृत किया गया है उस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वार्तालाप किया उपरोक्त मामले की जांच उच्च स्तर एवं निष्पक्ष कराई जाए जो यकीनन मुजरिम है उनको सजा दी जाए और जो बेकसूर हैं उनको रिहा किया जाए,
अब्दुल मन्नान को लेकर शहर में षड्यंत्र रचा जा रहा है
अब्दुल मन्नान नगर पालिका परिषद किरतपुर के मौजूदा चेयरमैन है जनता के दरमियान उनकी साफ छवि है
और इस मामले में कई बेकसूर लोगों को उठाया जा रहा है,
इस मौके पर मौलाना कफील उर रहमान मुफ्ती जुबेर राकिब अंसारी फहीम मिर्जा कारी शोएब मोहम्मद अकरम मोहम्मद शहजाद आदि मौजूद रहे,
हिंमाशू भारती