🔹उद्घाटन के समय अधिकारियों सहित शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद,
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने पृथ्वीराज चौहान व चेतक पुलिस चौकियों का फीता काटकर किया उद्घाटन, एसपी बिजनौर ने बताया कि रानी बाग चौकी व आर एस एम तिराहा पर चेतक चौकी का उद्घाटन किया गया है इन चौकियों से जनता को काफी लाभ पहुंचेगा व क्राइम पर नकेल कसी जाएगी उन्होंने कहा जनता मान सम्मान वे लोगों के सहयोग के लिए और हिफाजत के लिए यह चौकी कारगर साबित होगी
एसपी बिजनौर ने क्षेत्र के अधिकारियों की भी प्रशंसा की और जनता का भी आभार व्यक्त किया एसपी बिजनौर ने कहा कि यहां की जनता का भी काफी सहयोग मिला है उन्होंने बताया रानी बाग चौकी की पर दो कमरों का नवीनीकरण भी किया गया है
इस मौके पर डॉ धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर एडिशनल एसपी अमित कुमार एसएचओ अरुण कुमार त्यागी क्राइम इंस्पेक्टर राजेश तिवारी एसआई मुकेश कुमार रंजन शर्मा विजय कुमार शहीद पुलिस स्टाफ राह मौजूद रहे,
वहीं शहर के धामपुर नगरपालिका के चेयरमैन राजू गुप्ता अधिशासी अभियंता सुभाष कुमार पुरुषोत्तम उदित जैन पूर्व ब्लाक प्रमुख अतुल कुमार डॉ सुरेश चौधरी आशीष कुमार सरदार सरवन सिंह सलूजा सरदार हरमीत सिंह उर्फ मनी सरदार हरभजन सिंह उर्फ मिनिस्टर चौधरी रवि कुमार चौधरी जितेंद्र सिंह शहर इमाम मुफ्ती कमर हाजी लड्डन शमीम फल वाले डॉक्टर दिनेश कुमार साबिर कोयले वाले अनिल के गोयल अनिल शर्मा एडवोकेट शहर के काफी लोग रहे मौजूद
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने पृथ्वीराज चौहान व चेतक पुलिस चौकियों का फीता काटकर किया उद्घाटन.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/SSpF5k723KY
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की खास रिपोर्ट
©Bijnor Express