नहटौर । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने नहटौर नगर के संगठन में फेरबदल करते हुए युवा एवं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता शमशीर मंसूरी उर्फ पोंटिंग को पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शमशीर पार्टी के के लिए काम करते हुए घोषित प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का काम करेंगे। और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपनी टीम को तैयार करेंगे, ताकि आने वाले चुनाव में सपा की शानदार जीत हो, और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव पुनः मुख्यमंत्री बन सके।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का ही है, क्योंकि भाजपा सरकार में आम जनमानस अपना उत्पीड़न महसूस कर रहा है, इसमें चाहे बेरोजगार युवक हो, किसान हो, मजदूर हो या फिर किसी और से जुड़े लोग प्रत्येक वर्ग के लोग अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं ।
इस मौके पर शमशीर मंसूरी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का हर संभव प्रयास करूंगा, और पार्टी के हित में लोगों को जोड़ने का भी काम करूंगा । उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा इस मौके पर ज़ीशान मंसूरी, इरफान मंसूरी, शब्बू मंसूरी, शानू कुरेशी, भोलू राईन, काका अंसारी ,परवेज़ सलमानी, मेहरबान अंसारी, मल्लन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट