🔹पदभार ग्रहण करते ही कर रहे हैं जनपदभर के थानों वह चौकियों का औचक निरीक्षण
🔹जनपद के सभी शहरों में कर चुके हैं फ्लैग मार्च, थानों के सौदर्यीकरण वह पुलिसकर्मियों के खानपान पर दे रहे हैं पूरा ध्यान
Bijnor: अधिकारी चाहें तो क्या नहीं कर सकते इसी की मिसाल देखने को मिल रही हैं जनपद बिजनौर में, जब से बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पदभार संभाला हैं अपराध और अपराधी जैसे जनपद से विलुप्त हो गयें हैं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201220-WA0199.jpg)
अपने शांत स्वभाव और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं बिजनौर एसपी, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान, कोरोना वायरस से बचाव व जनपद में शांति/कानून व्यवस्था को बनाये रखने के संबध में हो रही हैं जमकर सराहना,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/FB_IMG_1608507382733.jpg)
उन्होंने खुद मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक थानों पर बनाये गये महिला हैल्प डेस्क कक्ष का उद्घाटन किया तथा नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/FB_IMG_1608605912371.jpg)
वहीं जनपदभर में सभी थानो के (चौकीदार) को लाठी टार्च व स्वेटर वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया तथा उनको पुलिस की आँख कान और नाक बताया,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/FB_IMG_1608605874044.jpg)
बिजनौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आने वाले फरियादीयो की समस्याओ को सुन कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाना तथा महिला शिकायकर्ताओ के साथ आने वाले बच्चो को #SP बिजनौर द्वारा टॉफियां वितरित किया जाना सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/20201221_022703.jpg)
वहीं कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने नगरों में फ्लैग मार्च कर के मास्क वितरित किये तथा अपने हाथों से बच्चों वह बुजुर्गों को खुद मास्क पहनाते नजर आए बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/FB_IMG_1608606044367.jpg)
और अन्य कई बार बच्चों को मास्क पहनाते नजर आ चुके हैं पुलिस अधीक्षक,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/FB_IMG_1608507040162.jpg)
वहीं कई थानों की चौकियों का भी शुभारंभ किया जिसमें पैदा पुलिस चौकी भी शामिल हैं, बता दें कि पैदा में हुई घटना ने जनपद की गंगा जमुनी तहज़ीब पर दाग लगाने की कोशिश की थी जिसे समय रहते हैं सभाल लिया गया था,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/FB_IMG_1608506223580.jpg)
उन्होंने कोरोना वायरस से जूझ रहे बिजनौर जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा जेल की व्यवस्थाओ को चैक किया और कोरोना वायरस से बचाव हेतु संबधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिससे कैदियों की कोरोना वायरस पर जीत हुईं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201221-WA0070.jpg)
SP ने कल ही पुलिस कार्यालय बिजनौर पर पत्रकार एवं आमजन के लिए खानपान की व्यवस्था हेतु पुलिस जलपान कैंटीन का लोकार्पण/उदघाटन किया है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201221_162047.jpg)
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201221_162044.jpg)
बिजनौर एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट