▪️मेरठ की परीक्षितगढ़ पुलिस ने Zakir Ali Tyagi को गौकशी के मामले मे जेल भेज दिया है,
▪️ट्विटर के दिग्गजों ने गिरफ्तारी पर जताया विरोध,
मेरठ: बड़ा गांव के खेत मे नील गाय एंव गौवंश के अवशेष मिले थे, अज्ञात मे मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने ज़ाकिर को हिरासत मे लिया, खेत मालिक ने जाकिर अली त्यागी को बेगुनाह बता रहा हैं लेकिन मेरठ पुलिस ने जाकिर का चालान कर उसे जेल भेज दिया,
इससे पहले भी सरकार से सवाल पूछने वाली एक फेसबुक पोस्ट लिखने के कारण उत्तरप्रदेश पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार कर लिया था और महीनों जेल में रखा था कुछ दिन पहले उनका ट्विटर हैंडल बन्द कर दिया गया था जो बीते कल ही चालू हुआ था,
सिनियर पत्रकार वसीम अकरम त्यागी लिखते हैं कि जिस खेत मालिक ने अपने खेत में गौवंश की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी, वह खुद कह रहा है कि जाकिर बेगुनाह है. लेकिन फिर भी उसे जेल भेज दिया गया हैं
महोदय @dgpup ये @ZakirAliTyagi है। मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने इसे गौकशी के आरोप में जेल भेज दिया है। जिस खेत मालिक ने अपने खेत में गौवंश की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी, वह खुद कह रहा है कि जाकिर बेगुनाह है. लेकिन फिर भी उसे जेल भेज दिया गया। @meerutpolice @Uppolice pic.twitter.com/bFwz2sIj4L
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) August 25, 2020
साथ ही कई और ट्विटर दिग्गज जाकिर अली त्यागी के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं कुश अम्बेडकर के ट्विट को री ट्विट करते हुए पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी गिरफ़्तारी का विरोध किया हैं,
एक बेगुनाह को जेल क्यों भेजा गया, जो असली मुजरिम हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाए, @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut क्या यह अन्याय नहीं है? जेल अपराधी भेजे जाएंगे या फिर बेगुनाह? जब खेत मालिक खुद कह रहा है कि ज़ाकिर का इस मामले से कोई संबंध नहीं है फिर उसे जेल क्यों भेजा गया? https://t.co/w682cL6oaC
— Shadab Chauhan شاداب چوہان (@shadab_chouhan1) August 25, 2020
उत्तर प्रदेश में लगातार समाजसेवियों व सोशल एक्टिविस्टो पर हो रहीं कारवाई सरकार पर सवाल खड़ा कर रहीं हैं,
(bijnor Express)