🔹नजीबाबाद ब्लाॅक की भी कासमियां इंटर कालेज में मतगणना जारी,
🔹डीएम व एसपी ने किया धामपुर में मतगणना स्थल का दौरा,
Bijnor: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज बिजनौर जिले में सुबह 8 बजे से शुरू हुई। बिजनौर में 11 ब्लाकों में मतगड़ना जारी है। जिनमे 17433 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है।
जनपद बिजनौर के 1123 ग्राम प्रधान पद, 56 जिला पंचायत सदस्य के पद, 1396 बीडीसी के पदों व 14031 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर की मतगड़ना जारी है। बिजनौर में मतगड़ना शांति पूर्ण रूप से चल रही है ।
जिला अधिकारी रमाकांत पांडेय और एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने मतगणना केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मतगणना के दौरान कही कही जगह सोशल डिस्टनसिंग की भी धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी
Najibabad: नजीबाबाद ब्लॉक की मतगणना कासमियां इंटर कालेज में शांतिपूर्वक रूप से चल रही हैं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा हैं, नजीबाबाद कासमियां इंटर कॉलेज के बाहर पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की हुईं है,
जीत के बाद निकलने वाले जुलूसो पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई हैं, वहीं उम्मीदवारों के परिजनों वह अन्य गैरजरूरी लोगों को मतगणना स्थल से दूर रखा गया है, नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बिजनौर एक्सप्रेस को कल ही बता दिया था कि चुनावी मतगणना को लेकर हमने पूरी तैयारी कर ली गई है
कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा किसी भी व्यक्ति को विजय जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा अगर ऐसा कहीं भी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
Dahmpur: धामपुर-नगीना मार्ग पर कैम इंटर कॉलेज में मतगणना स्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी श्री रमाकांत पांडे व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह मतगणना स्थल पर पहुंचते ही जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने लाउडस्पीकर से मतगणना स्थल पर सभी लोगों को किया संबोधित कहा जान है तो जहान है 2 गज की दूरी बनाए रखें
जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहां कुछ लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं और कुछ लोग मास्को नाक के नीचे लगाए हुए हैं उन्होंने कहा वायरस बहुत खतरनाक है सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें व गाइडलाइन का पालन करे,
मतगणना स्थल पर उप जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, के साथ अनित कुमार पूर्वी एसपी पुलिस, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, आदी मौके पर मौजूद रहे,
स्ल्ग: आँकू ब्लॉक क्षेत्र के त्यागी इंटर कॉलेज मे मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई,
Nahtor: नहटौर आकु ब्लॉक क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रात 8 बजे से यहा त्यागी इंटर कालेज में मतगढ़ना शुरू करा दी गई थी बुधवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया जिला अधिकारी रमाकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह मतगणना स्थल पर पहुंचे
और उन्होंने वहां पहुंच कर विकेंड़ लॉक डाउन पालन करने की अपील की और कोविड-19 से सतर्क रहने की अपील की कोतवाल जयकुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे उन्होने प्रत्याशी या एजेंट दोनों में से एक को ही आने दे रहे है।
बाकी को मतगणना स्थल के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है सौ मीटर के दायरे में भारी पुलिस बल तैनात रहा मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चालू है,
बिजनौर से तुषार वर्मा, नजीबाबाद से अल्ताफ रजा, धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति, नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की यह खास रिपोर्ट,
©Bijnor Express