Bijnor Express

UPSC में 368 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन करने वाली शुमाईला चौधरी की बिजनौर एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत

▪️बिजनौर की बेटी शुमाईल चौधरी ने UPSC में 368 वी रैंक हासिल कर ज़िले का नाम किया रोशन।

जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर के कस्बा सहसपुर निवासी डॉ. शुमाएला चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 368 वां स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवांवित किया है। परिवार के लोगो ने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। शुमाएला के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

शुमाएला सहसपुर के स्व. किफायतुल्लाह चौधरी की पुत्री हैं। उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से 89,56 प्रतिशत में उत्तीर्ण की थी। इंटर की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली से 83% अंकों से उत्तीर्ण की।

उसके बाद उसका चयन एमबीबीएस में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हो गया था। जहां से उन्होंने अपना एमबीबीएस पूरा किया। क्योंकि महत्वकांक्षा यूपीएससी परीक्षा में स्थान पाने की थी। जिसके लिए डॉ शुमाएला ने UPSC की तैयारी के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी जॉइन किया। अपनी पूर्ण लगन बनाए रखी।

तीन वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम आज उसके यूपीएससी परीक्षा में 368 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवांवित किया। अभी वह देहली में रह रही हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा हिमायततुल्ला तथा माता संजीदा बेगम को देते हुए कहती हैं कि इन का प्रोत्साहन हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाते रहा। चाचा डॉ हिमायतुल्लाह ने बताया कि शुमाएला के पिता के किफायतुल्लह चौधरी रेलवे विभाग में एसटीआई थे। वे बेहद ईमानदार अधिकारी थे।

शुमाएला चार बहन भाई हैं। बड़ी बहन डॉ फराह चौधरी एमबीबीएस एमडी हैं। वे गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल दिल्ली में कार्यरत हैं। एक भाई कतर में बीडीएस डॉक्टर है। एक भाई रेलवे में नौकरी करता है। शुमाएला शुरू से ही पढ़ने में तेज थी। आज पूरे घर में मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई है।

बिजनौर की बेटी शुमाईल चौधरी ने UPSC में 368 वी रैंक हासिल कर ज़िले का नाम किया रोशन।

स्योहारा से हमारे संवाददाता उवैस ज़ैदी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!