Bijnor Express

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में बिजनौर की श्रुति शर्मा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, बिजनौर की तीन बेटियो ने देश में ज़िले का नाम किया रोशन

▪️बिजनौर की श्रुति शर्मा ने UPSC में पूरे देश मे पहला स्थान हासिल किया,

इस साल की UPSC टॉपर श्रुति शर्मा यूपी को बिजनौर की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। एम. ए. की पढ़ाई उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पूरी की। UPSC की तैयारी के लिए श्रुति ने जामिया मिलिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी(RCA) जॉइन किया था।

▪️बिजनौर की स्मृति भारद्वाज बनीं IAS, 176वीं रैंक हासिल कर रोशन किया जिले का नाम

तो वहीं बिजनौर की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी में 176 स्थान लाकर बिजनौर जिले का नाम रोशन किया है। स्मृति भारद्वाज मूलता बिजनौर शहर के साहित्य बिहार की की रहने वाली हैं और उन्होंने तीसरे एटेम्पट में यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने और अपने परिवार सहित अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया।

▪️बिजनौर की डॉक्टर शुमाईला चौधरी बनीं IAS, 368 वीं रैंक हासिल कर रोशन किया जिले का नाम।

डॉक्टर शुमाईला चौधरी मरहूम किफायतुल्ला खा की पुत्री है माता का नाम संजीदा बेगम है मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से MBBS किया है डॉक्टर शुमाईला चौधरी बिजनौर के कस्बा सहसपुर रहती है फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की RCA में तैयारी कर रही थी तीसरे एटेम्पट में यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने और अपने परिवार सहित अपने गुरुजनों का नाम रोशन करने का काम किया।

Bijnor: बिजनौर शहर के साहित्य विहार कॉलोनी की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने 2011 में हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी स्कूल बिजनौर व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2013 में सेंट मैरी स्कूल से पास की है। स्मृति भारद्वाज ने इंटर में भी टॉप किया था।

स्मृति भरद्वाज के पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। मां सरिता शर्मा हाउसवाइफ है और भाई कुशराग भरद्वाज इंजीनियर है। स्मृति भारद्वाज शुरू से ही टॉपर रही है। साथ ही साथ घर पर रहकर 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।

1. #श्रुति_शर्मा – 1 रैंक
2. #स्मृति_भारद्वाज – 178 रैंक
3. #शुमैला_चौधरी – 368 रैंक

स्मृति भारद्वाज का कहना है, कि कुछ समय के लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग की थी और तीसरे अटेंड में उन्होंने इस यूपीएससी की परीक्षा में 176 रैंक हासिल की है।स्मृति भारद्वाज का कहना है कि 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। इस मुकाम को हासिल करने में उनके परिवार सहित सभी गुरुजनों ने उनका पूरा साथ समय-समय पर दिया है।

बिजनौर की बेटी ने किया ज़िले का नाम रोशन, UPSC की परीक्षा में 176 वी रैंक हासिल की

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!