Bijnor : किरतपुर में श्री गोवर्धन गार्डन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुकुल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापार संगठन,कपिल सराफ जिला अध्यक्ष,
विशिष्ट अतिथि रजनी कालरा प्रदेश संगठन मंत्री महिला व्यापार संगठन, मोनिका यादव प्रदेश महामंत्री महिला संगठन, आयशा सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन, आदेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल आदि सभी लोगों ने आज नगर में पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का गठन किया,
जिसमें शिवम सिंघल को नगर अध्यक्ष बनाया गया, दीपक तनेजा महामंत्री, प्रमोद कालरा उपाध्यक्ष, मोहित कालरा कोषाध्यक्ष, अंकित रस्तोगी सह कोषाध्यक्ष,
संगठन मंत्री अंकित कुमार, उषांक चड्ढा, अंकुश जैन, स्पर्श अग्रवाल, शुभम कालरा, नगर मंत्री प्रिंस राजपूत, आर्यमणि अग्रवाल ,राहुल शर्मा, सोनू तोमर, मलखान सिंह, कानूनी सलाहकार हनुमान सिंह चौहान
सचिव सुलेमान अंसारी , अंशुल देव
प्रचार मंत्री मुशीर अहमद लीलू कार्यकारिणी सदस्य दिव्यम अरोड़ा, विपिन रस्तोगी, अमन राजपूत, जगदीश पाल, इब्राहिम अहमद, आबिद मेंबर,
मदन गुप्ता आदि लोगों का नियुक्त किया इसके बाद जिलाध्यक्ष कपिल सराफ ने नगर के दो वरिष्ठ व्यापारियों को जिले की कमेटी में स्थान दिया जिला उपाध्यक्ष नरेश कालरा और जिला मंत्री मुकुल अग्रवाल को बनाया गया ।
सभा के आयोजन में पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया जिसमे पीके चौहान, हिमांशु भारती(बिजनौर एक्सप्रेस), अशोक गुप्ता, दिव्यम, रितुज शर्मा, मुकेश गोयल आदि को सम्मानित किया गया।
नवयुक्त नगर अध्यक्ष शिवम सिंघल ने अपने विचार रखते हुए कहा वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे, और संगठन को और नायब उच्चाइयों तक ले जाऊंगा, नगर में व्यापारी हित के लिए जो कुछ भी होगा उसके लिए नगर व्यापार मंडल हमेशा कार्य करता रहेगा ।
व्यापार मंडल से आए हुए पदाधिकारियों ने नगर में आदेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सुंदर गोयल, मुकुल अग्रवाल, नरेश कालरा, अरविंद जैन, तिलक राज कालरा, सोनू वर्मा, पीके चौहान, अनिल कालरा, अशोक गुप्ता, मुकेश गोयल आदि लोगो को संरक्षक के पद पर नियुक्त किया।
किरतपुर से हमारे साथी हिमांशु भारती की रिपोर्ट