किडनी फेल होने की वजह से अमर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था साल 2013 में अमर सिंह की किडनी फेल हो गई थी. इसके बाद उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी.
मुलायम सिंह यादव के खास कहें जातें थें लेकिन आज़म खां के साथ नहीं बनती थी जिसकी वजह से हमेसा पार्टी में उनकी खटपट चलती रहती थीं,
अमर सिंह 2010 से पहलें सियासी दांवपेंच की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते थे, बाॅलीवूड के सितारों को राजनीति में लाने का श्रेय उन्हें ही जाता हैं, सपा में जया बच्चन से लेकर जया प्रदा तक सबको वहीं लेकर आये थें,
तीन घंटे पहलें ही ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी थी ट्विटर पर
Wishing a very joyous Eid Al Adha. Let's celebrate this day by spreading love and happiness. #EidMubarak #EidAladha2020
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) August 1, 2020