🔹सऊदी अरब की मदद के बाद दूसरे मुस्लिम देश का भी आगे आना तय माना जा रहा हैं,
🔹पाकिस्तान सरकार और वहाँ की सबसे बड़ी समाजिक संस्था ईदी ने भी मदद की पेशकश की है,
India: भारत इनदिनों कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा हैं, हर रोज़ रिकॉर्ड स्तर पर नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिल रहे हैं, आशंकाएं लगाई जा रही हैं की आने वाले समय में हालात और भी बूरे हो सकते हैं,
भारत ने पिछले कुछ महीनों में 150 से अधिक देशों को कोरोना से लडने के लिए मदद पहूंचायी थी लेकिन भारत की मदद के लिए अभी तक ज्यादातर देश चुप्पी साधे हुए हैं,
इस बीच सऊदी अरब ने इसकी शुरुआत की है अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इसके बाद मुस्लिम देश आगे आयेगे और कोरोना संक्रमण से लड़ रहे भारत की मदद करेंगे,
इसकी जानकारी सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास ने दी है, उन्होंने अपने आॅफिशल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर करतें हुए लिखा है कि, भारत के दूतावास को अडानी समूह और मेसर्स लिंडे के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय को उनकी सभी मदद, सहायता और सहयोग के लिए हमारा हार्दिक धन्यवाद।
Embassy of India is proud to partner with Adani group and M/s Linde in shipping much needed 80MT liquid oxygen to India. Our hearfelt thanks to Ministry of Health Kingdom of Saudi Arabia for all their help, support and cooperation.@MEAIndia @drausaf @SaudiMOH @HMOIndia pic.twitter.com/6j8NuGwtCB
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) April 24, 2021
वहीं पडोसी देश पाकिस्तान ने भी भारत की मदद के लिए अपील की है, पाकिस्तान की सबसे बड़ी समाजिक संस्था #EDHI ने 50 एम्बुलेंस वह कोरोना संक्रमण से लडने वाली मेडिकल सामाग्री भेजने के लिए भारत से पेशकश की है,
वहीं पाकिस्तानी किर्केटर स्टार रावलपिंडी एक्सप्रेस Shoaib Akhtar ने भी दुनियाभर से और पाकिस्तानी सरकार के साथ वहां के लोगों से भारत के बूरे समय में पडोसी की मदद की गुहार लगायी है,
India is really struggling with Covid-19. Global support needed. Health care system is crashing. Its a Pandemic, we are all in it together. Must become each other's support.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 23, 2021
Full video: https://t.co/XmNp5oTBQ2#IndiaNeedsOxygen #COVID19 pic.twitter.com/vX1FCSlQjs
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री imran khan ने लिखा है कि मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे COVID-19 की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं, शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी प्रार्थना है, हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना चाहिए,
I want to express our solidarity with the people of India as they battle a dangerous wave of COVID-19. Our prayers for a speedy recovery go to all those suffering from the pandemic in our neighbourhood & the world. We must fight this global challenge confronting humanity together
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 24, 2021
पिछले वर्ष कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तल्खी के चलते सभी डिप्लोमेटिक वह राजनीतिक सम्बन्ध खत्म हो गए थे, लेकिन जिस तरह से इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी थी और अब इमरान खान भारतीयों के शुभकामनाएं भेजी है उससे एक्सपर्ट्स आकलन लगा रहे हैं कि जल्द ही दोनों देशों के बीच तल्खी कम होगीं,
©Bijnor Express