Bijnor Express

लाॅकडाऊन के दौरान बिजनौर सदर के मुख्य स्थानो को युद्ध स्तर पर किया गया सेनिटाइजेशन

बिजनौर जिले में कोरोना के कारण लगे लौकडाउन का सदुपयोग हो रहा है। जगह-जगह सेनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है सेनेटाइजेशन कार्य की स्थिति देखने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक, एडीएम व सभी एसडीएम के अलावा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र का भ्रमण कर सेनेटाइजेशन का कार्य देखा और लौकडाउन का जायजा लिया,

आपको बता दें की बिजनौर में फायर विभाग को भी सेनेटाइजेशन के कार्य में लगाया गया है बिजनौर जिले में युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है चूने और ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैं कोरोना कर्फ्यू को जिला प्रशासन और उसके नगर पालिकाओं, फायर ब्रिगेड, पुलिस कर्मियों ने सदुपयोगी साबित कर दिया है।

एक तरफ कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे तो वहीं ऐसे में बिजनौर जिले की तमाम नगर पालिकाओं, फायर ब्रिगेड, पुलिस के कर्मचारी कोरोना कर्फ्यू का सदुपयोग कर सेनेटाइजेशन के कार्य में सुबह से जुटे हुए हैं

बिजनौर में चौराहों से लेकर गली मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें की जिले में जिला प्रशासन व पुलिस कल शाम से ही कर्फ्यू को कारगर करने में जुटी है जिसके लिए वृहद स्तर पर पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारी अभियान भी छेड़े हुए हैं। जिले के 70 से अधिक स्थानों पर सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया

बिजनौर में युद्ध स्तर पर चलाया गया नगर की मुख्य जगहों पर सेनीटाइजेशन करने का कार्य.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!