Bijnor Express

भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया साहनपुर बिजली घर पर धरना

भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया साहनपुर बिजली घर पर दिया धरभारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सहानपुर के बिजली घर पर बिलों को लेकर दिया धरना उन्होंने कहा कि गांव के जो बिल है वह बहुत गलत सलात ए रहे हैं मीटर लगे हुए  दो से तीन साल हो जाते हैं बिल नहीं आता है और एक साथ बिल यह लोग देते हैं जिससे गरीब लोगों को परेशानी हो रही है

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गांव में मीटर किसी के नाम का है और बिल किसी के नाम का आता है जिससे दुविधा होती है कुछ कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि हम लोगों के घर पर चक्की के नाम का मीटर लगा रखा है जिससे 4 से ₹5000 का बिल हर महीने आता है और हम इतना बिजली का उपयोग भी नहीं करते हैं 

कार्यकर्ताओं का आरोप यह भी है कि जो बिल मशीन से निकलते हैं वह अपने घर पर ही बैठकर निकलते हैं जिससे रीडिंग का पता नहीं चलता और बिल गलत सलात आते हैं गांव शेखूपुर के एक व्यक्ति का आरोप है कि उन्होंने एक राहतपुर में एक प्लॉट ले रखा है जहां पर बिजली विभाग के द्वारा बिजली के कनेशन लाने के लिए कई बार अनुरोध कर चुके हैं

लेकिन बिजली की लाइन डालने में बिजली विभाग के कर्मियों को परेशानी हो रही है वह कभी बोलते हैं कि ₹2 लाख लगेंगे या 3 लाख लेकिन उसी के पास में राहतपुर गांव के प्रधान मुस्तफा का भी एक प्लॉट पर एक मकान बना है जिसमें बिजली विभाग ने तुरंत हाईवे के ऊपर से तार डालकर वहां पर कनेक्शन दे दिया है

लेकिन उसे गरीब व्यक्ति के घर पर कनेशन अभी तक नहीं पहुंचा है उनका आरोप है कि हाईवे के ऊपर से तार जा रहा है कभी भी लाइन में फाल्ट होने से हादसा हो सकता है बस ट्रक या किसी के ऊपर भी केवल टोट कर गिर जाएगा जिससे जान मान की हानि हो सकती है

सुबह 9:00 बजे से कार्यकर्ता बिजली घर पर धरना देकर बैठे हैं उन्होंने जई वे एसडीओ  से मिलने का समय मांगा है लगभग 12:00 तक कोई भी अधिकारी धरने पर नहीं पहुंचे थे जिससे कार्यकर्ताओं में रोस है

उनका कहने की जब तक अधिकारी नहीं आएंगे हम लोग यहां से नहीं जाएंगे और अपनी समस्या का हल करा कर ही धरना समाप्त करेंगे अब देखना है कि अधिकारी कितने टाइम में आते हैं और कब भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकरता अपना धरना समाप्त करते हैं और इनकी कितनी मांगे मानी जाती है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद नजीबाबाद

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!