Reported By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 25, 2021
जनपद बिजनौर के थाना मंडावर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है। बीती 7 जून 22 जून को दंपत्ति के साथ लूट की वारदात को तीन शातिर बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था जिसके बाद से पुलिस लगातार फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस ने आज दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, आप को बता दें कि मंडावली थाना क्षेत्र में 22 जून को बाइक सवार दंपत्ति के साथ तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश दंपत्ति से सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, नगदी सहित मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।
पकड़े गए बदमाशों ने 7 जून को नजीबाबाद क्षेत्र में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मंडावली पुलिस और स्वाट टीम ने दो शातिर बदमाश पंकज और भोपाल जोकि बिजनौर के रहने वाले हैं फिलहाल हरिद्वार में रहकर हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस द्वारा आज इन दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से लूट की रकम और आभूषण बरामद हुए हैं।
साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचा सहित चोरी की बाइक भी बरामद की है जबकि इनका एक साथी राकेश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है।
बिजनौर व आस पास के क्षेत्रों की ताज़ा खबरों के लिए Bijnor Express की मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर जाकर आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद 😊
https://youtu.be/cK6tGq2LAEE
बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor Express