Bijnor Express

instagram follow

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से गिरी रोडवेज बस, बिजनौर के 24 यात्री थे सवार

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने रेस्ट एरिया के पास बृहस्पतिवार शाम पांच बजे एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। मेरठ डिपो की बस नंबर यूपी 15 ईटी 0952 कोटद्वार से दिल्ली जा रही थी। हादसे में चालक समेत 24 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है।

चालक प्रदीप कुमार की हालत गंभीर है। जो आईसीयू में भर्ती हैं। इसके अलावा अन्य कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में अधिकतर मेरठ और बिजनौर के रहने वाले हैं। बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था। मेरठ के पास भी चालक ने कई बार तेज ब्रेक लगाए थे। जिससे सीट पर बैठे यात्री को झटके लगे। वहीं, एक जगह एक कार को भी बस से साइड लगी थी। यात्रियों ने चालक को अटैक आने की बात कही तो कई ने चालक को नींद की झपकी आने की बात बताई।

पुलिस का कहना है कि चालक को अटैक आया था या झपकी यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस डिवाइडर से बाएं ओर जाने लगी और अचानक लोहे की रेलिंग से टकराई तो बस में चीख- पुकार मच गई। अगले ही पल बस सड़क से नीचे उतरते हुए खेत में जा गिरी। किसी तरह सभी बस से बाहर निकले। किसी के सिर में चोट थी तो किसी की कमर में पुलिस के पहुंचने पर उन्हें मदद मिली।

एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि थे घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल संजय नगर एवं सर्वोदय अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। एक्सप्रेसवे से नीचे बस गिरने का 41 सेकंड का वीडियो सामने आया है। फुटेज में बस कुछ दूरी तक डिवाइडर किनारे चलती नजर आ रही है। अचानक बस बाई ओर जाने लगी और रेलिंग तोड़कर एक्सप्रेसवे से नीचे उतर गई।

अक्षय निवासी बिजनौर
संतोष निवासी बिजनौर
शारीक निवासी बिजनौर
इशरार निवासी बिजनौर
नईम निवासी हुसैनपुर नजीबाबाद
खुशनुमा निवासी बिजनौर
रहीश निवासी हुसैनपुर नजीबाबाद
आरती निवासी बिजनौर
बाबू निवासी बिजनौर
अरहसन निवासी बिजनौर बिजनौर गुलाम हसन निवासी नजीबाबाद
मिथुन निवासी बिजनौर
शरफराज निवासी बिजनौर
जयावती निवासी बिजनौर
ऋषिपाल निवासी भूरापुर बिजनौर
लालसा देवी निवासी बिजनौर
प्रमोद निवासी नजीबाबाद
रविंद्र निवासी बिजनौर
अक्षय निवासी बिजनौर
सायरा निवासी बिजनौर
अफासन निवासी बिजनौर
तैय्यब निवासी बिजनौर

घायलो में 1 दिल्ली का बताया जा रहा है व बस चालक मेरठ से है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आक़िफ़ अंसारी बिजनौर

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!