Bijnor Express

बिजनौर की सड़कें बनी खून की प्यासी, रविवार को सड़क हादसों में 5 लोगो की गयी थी जान।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 24 अगस्त , 2021

Bijnor : सड़क निर्माण एजेंसी की तकनीकी खामी माने या फिर वाहन चालकों की लापरवाही या फिर पुलिस व परिवहन विभाग की लचर कार्रवाई। कारण जो भी हो, लेकिन जिले में पिछले रविवार को एक ही दिन में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई

इन सड़क हादसों में मृतकों के परिजन आज भी सदमा नहीं भुला पा रहे हैं तो गम्भीर घायलों के जख्म भी अभी तक हरे ही हैं। बिजनौर में रक्षाबंधन के दिन अलग अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्‍य शामिल हैं।

बिजनौर जिले के किरतपुर में नजीबाबाद किरतपुर के बीच भनेडा चौकी के पास शाम लगभग 9 बजे पीछे से आ रही अज्ञात रोडवेज बस ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार महिला नीतू और बेटी खुशी (ढाई वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका पति सोनू व बेटा दक्ष गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। बाद में बेटे दक्ष (5 महीने) ने भी दम तोड़ दिया।

बिजनौर में ही मंडावर रोड पर मॉर्डन एरा के पास रक्षाबंधन की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान एक 25 वर्षीय युवक शिवा निवासी बुखारा बिजनौर की मौत हो गई।

रविवार रात ही हल्दौर रेलवे स्टेशन के निकट हाईवे पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। म्रतक युवक की पहचान कोशेंद्र पुत्र प्रीतम(22 वर्ष) निवासी मथेड़ी थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना हर जगह नहीं हो रही है। बल्कि अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं वहां हो रही है, जहां पर निर्माण कम्पनी ने गांवों के लिए आने-जाने के लिए कट बना रखे हैं। ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग जब कट पर एक साइड से घूम कर दूसरी साइड घूमते हैं तो सामने या पीछे से तेजगति में आ रहे वाहन की चपेट में आ जाते हैं और हादसा हो जाता है।

गांवों से लोग वाहनों से सीधे हाइवे पर आते हैं तो वे तेजगति में आ रहे वाहन की चपेट में आ जाते हैं। इसी प्रकार गांवों की सड़कों में भी कहीं ना कहीं निर्माण में तकनीकी खामी रखी गई है।

हाइवे पर निर्माण कम्पनी ने हर जगह स्पीड ब्रेकर नहीं बना रखे हैं। सफेद पट्टियां बना रखी है। हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों में अधिकांश वाहन चालक सफेद पट्टी का ध्यान कम रखते हैं, ऐसे में सामने आ रहे उसकी चपेट में आ जाता है। यदि स्पीड ब्रेकर हो तो चालक वाहन की गति को कम कर लेता है।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!