Bijnor Express

जन सेवा केन्द्र कोतवाली में चोरी करने वाले चोरों पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज

Bijnor: कोतवाली देहात जन सेवा केन्द्र कोतवाली में साढे तेरह लाख की चोरी करने वाले शातिर चोरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस ने दो शातिर चोरों पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है


थाना क्षेत्र के गांव पित्तानहेडी जियां निवासी अरूज हैदर के कोतवाली देहात स्थित जन सेवा केंद्र में 16 फरवरी 20 21की रात्रि चोरों ने साढे तेरह लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 31 मार्च को घटना का खुलासा किया था।

उपरोक्त घटना में पुलिस ने कोतवाली नगीना क्षेत्र के गांव आले आलीपुर उर्फ किरतपुर निवासीगण नौशाद पुत्र कमरुद्दीन और एजाज को छोरियों की और चंकी मोटरसाइकिल, एक तमंचा और चोरी की 3 लाख 70 हजार रुपये नकदी बरामद कर चालान कर दिया था।

पुलिस ने दोनों चोरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। गैंगस्टर एक्ट के निरूद्र किए गए दोनों चोर शातिर चोर हैं। जन सेवा केन्द्र की चोरी के खुलासे के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कोतवाली देहात से रोहित कुमार की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!