🔹कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत को निजात दिलाने के लिए रवि पढ़ रहे हैं कुरान,
Bijnor: वैश्विक महामारी की दुसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया की यूपी के बिजनौर में चारों ओर त्राही-त्राही मची हुई हैं वहीं इस बिमारी से निजात पाने के लिए बिजनौर के नजीबाबाद निवासी रवि कपूर कर रहे हैं कुरान की आयतों की तिलावत,
आप को बता दें कि नजीबाबाद के मोहल्ला दरबार शाह मैं रहने वाले रवि कपूर 2003 से पढ़ रहे हैं कुरान, हर रमज़ान में कुराने पाक पढ़ते हैं बिजनौर एक्सप्रेस से उन्होंने बताया वह सभी ग्रंथों का अध्ययन कर उन पर अपना जीवन गुजारना चाहते हैं लोगों के लिए अच्छा काम करना चाहते हैं जनहित में लोगों की मदद करना चाहते हैं
उन्होंने कहा वह इस रमजान में लगभग 10 कुरान शरीफ मुकम्मल करेंगे कुरान पढ़ कर उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है रोजाना सुबह-शाम पाक साफ होकर वह कुरान का अध्ययन करते हैं
उन्होंने बताया कुरान पढ़ कर उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है कुरान से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है करोना के लिए उन्होंने दुआ की है कि हमारे देश से यह बीमारी खत्म हो जाए हमारा देश उन्नति करें विश्व में अपना परचम लहराए हमारे मुल्क में अमनो आमान भाईचारा बरकरार रहे रवि कपूर द्वारा पढ़े जाने वाले कुरान का हिंदी में अनुवाद है सुबह शाम रोजाना रवि कपूर कुरान पढ़ते हैं
उन्होंने कहा सभी धर्मों में आपसी भाईचारा मोहब्बत सबसे ऊपर है उन्होंने कहा कि नजीबाबाद अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए जाना जाता है में भी इसी तहज़ीब में अपना छोटा सा योगदान देने का प्रयास कर रहा हूँ,
कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत को निजात दिलाने के लिए रवि पढ़ रहे हैं कुरान.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express