Bijnor Express

बिजनौर में फाँसी लगा रहे युवक की डायल 112 के कमांडर राजपाल व पायलट रामबहादुर ने बचाई जान।

जनपद बिजनौर के थाना धामपुर अंतर्गत आत्महत्या के प्रयास की सूचना पर PRV4334 ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे पर लटक कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति की बचाई जान।

आपको बता दे कि बिजनौर के थाना धामपुर में दिनांक 22 नवम्बर 2023 की शाम 5 बजकर 49 मिनट पर परिजनों ने यूपी-112 को सूचना दी कि, उनके बेटे ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा रहा है. सूचना पर तत्काल कमांडर राजपाल व पायलट रामबहादुर ने चंद मिनट में ही मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों की मदद से कमरे का दरवाज़ा तोड़कर देखा तो युवक कमरे की छत से लगे पंखे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा कुर्सी के सहारे पंखे से फांसी का फंदा लगाए हुए फांसी लगाने का प्रयास कर रहे युवक को नीचे उतारा गया और समझाया बुझाया, जिससे उसकी जान बच सकी। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गई । परिजनों ने बताया युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या करने के लिए अपने कमरे का दरवाज़ा बंद कर लिया था टीम की सूझबूझ एवं तत्परता की इलाके में तारीफ हो रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!