बिजनौर के नहटौर में चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी कर रहे है नगर के जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सिजन सिलेंडर का इन्तेजाम लोग कर रहे है खूब सराहना,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_20210509-015447_WhatsApp.jpg)
दरअसल जहाँ देश मे दिन प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमण से लोगो की संख्या बढ़ रही है इलाज के दौरान मरीजो को ओक्सिजन की कमी ज्यादा हो रही है जिससे ज्यादा मौते हो रही है
इसको देखते हुए चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी फरिश्ता बनकर लोगो की खिदमत के लिए जुट गए है। राजा अंसारी नहटौर से 160,170 किमी दूर जाकर खाली सिलेंडर को रिफिल कराकर ला रहे है और उन सिलेंडरो को गरीबो, जरूरतमंदों को निशुल्क उप्लब्ध करा रहे है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_20210509-015510_WhatsApp.jpg)
जरूरत के हिसाब से सिलेंडर उप्लब्ध कराए जा रहे है। राजा अंसारी ने बताया कि नगर मे जरूरत के हिसाब से 1 सप्ताह से सिलेंडर आ रहे है। राजा अंसारी का कहना है कि कोविड-19 किसी भी तरीके से नगर मे हावी ना हो।
इसके लिए खूब प्रयास किए जा रहे है। चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी के इस कार्य शैली को देखते हुए नगर व आसपास के छेत्रो मे खूब सराहना हो रही है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_20210509-015529_WhatsApp.jpg)
नहटौर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी जरूरतमंदों करवा रहे हैं आॅक्सीजन मुहैया..आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express