Bijnor Express

बिजनौर : जामिया नूरिया मदरसा के नाम पर फर्जी चंदा कर रसीद काटने का आरोप, पंजाब पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार।

Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | बिजनौर एक्सप्रेस , Updated : 12 जुलाई, 2021

Bijnor: धामपुर नगर में जामिया नूरिया मदरसा के नाम पर पंजाब पुलिस ने धामपुर सहित जनपद के कई लोगों को फर्जी रसीद काटने के मामले में जेल भेज दिया है

वही इस संबंध में जब हमने वहां के SI गुरमीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया शमशाद नाम का एक व्यक्ति जो धामपुर निवासी है उसके पास से 10 रसीद बुक जामिया नूरिया मदरसा के नाम की बुक मिली हैं जिस पर मदरसा संचालक के हस्ताक्षर पाए गए हैं 420 सहित कई संगीन धाराओं में इन लोगों का चालान किया गया है

वही इस संबंध में जब हमने जामिया नूरिया मदरसा के मौलवी से बात की तो उन्होंने बताया शमशाद हमारे मदरसे में ही काम करता है और जगह-जगह से चंदा वसूल करके लाता है

उन्होंने हमें एक रजिस्टर दिखाया जिसमें शमशाद नाम के व्यक्ति का फोटो भी लगा था लेकिन मौलवी साहब हमें यह नहीं बता पाए कि कितनी बड़ी रकम चंदा इकट्ठा कर यहां भेजी जाती है

पंजाब के कई अखबारों में खबर छपी है जो सोशल मीडिया के माध्यम से हमें प्राप्त हुई उसी के माध्यम से आज नगर के जामिया नूरिया मदरसा हमारी टीम पहुंची और इस संबंध में वहां के संचालक से बात की तब

इस मामले की तह तक पहुंचे इसी तरह का एक मामला जनपद बिजनौर के नूरपुर का भी आया था वहां भी करोड़ों रुपया चंदा इकट्ठा कर मस्जिद मदरसे के नाम पर लाया गया है जहां लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है

देखना यह है यहां पर अभी तक कितना चंदा बसूल किया गया और यहां के संचालक ने कितना चंदा अभी तक दिखाया है इस संबंध में मौलवी इधर उधर अपनी बगले झांकते नजर आए,

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे 😊

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!