Bijnor Express

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बिजनौर आगमन पर किसानों का विरोध कोतवाल को पड़ा भारी, एसपी ने लाइन हाजिर किया

🔹राधेश्याम बने बिजनोर थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक,

Bijnor breaking news: बिजनौर थाना शहर कोतवाल पर गिरी एसपी की गाज बिजनोर कोतवाल को किया लाइन हाज़िर दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के दौरे पर किसानों ने दिखाए थे काले झंडे कोतवाल के द्वारा घोर लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कड़ी कार्यवाही,

वहीं अब राधेश्याम को बिजनोर थाना कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है सुत्रो के अनुसार और भी कई कर्मचारियों पर गिर सकती है एसपी की गाज,

आप को बता दें कि बिजनौर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के बाद पुलिस ने किसान यूनियन के कार्यालय से 5 किसान नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था, उनको रिहा करने की मांग को लेकर किसानों ने थाने के बहार धरना शुरू कर दिया था,

किसानों की मांग थी कि जब तक उनके साथियों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक उनका यह आंदोलन धरना जारी रहेगा जिसके बाद पुलिस की भारी किरकिरी का सामना करना पड़ा था और उसे सभी किसान को रिहा करना पड़ा था,

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को किसानों के आक्रोश को देखते हुए, अपना रूट बदलना पड़ा, भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुईं तीखी नोक झोंक

आप को बता दें कि बिजनौर झालू नगर व आसपास के क्षेत्रों के किसानों का आक्रोश को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपना रूट बदलना पड़ा था जिसके चलते स्वागत के लिए मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई थी और प्रशासन के खिलाफ़ आक्रोश फैल गया था,

दरअसल सोमवार की दोपहर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह धामपुर सभा को संबोधित करने के बाद नहटौर और झालू होकर बिजनौर पहुंचना था मंत्री जी के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे। इसके बावजूद किसान अपना आक्रोश जताने के लिए मार्ग पर कई जगह एकत्र हो गए थे,

बाइक रैली पर भाजपा कार्यकर्ता जैसे ही ग्राम जलालपुर पहुंचे तो वहां मौजूद किसानों ने उन्हें रोक लिया। जिसके चलते दोनों तरफ से तीखी नोकझोंक हो गई थी, बाद में किसानों ने बाइकों पर सवार भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा दिया। जिसका पता चलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नहटौर और झालू रूट बदलकर बिजनौर पहुंचना उचित समझा था,

जिसके चलते भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई थी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए उत्साह से भरे भाजपा कार्यकर्ता मन उदास लेकर लौट गए। वही सुरक्षा की दृष्टि से हलदौर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, झालू चौकी प्रभारी राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के लोग काले झंडे लेकर खड़े रहे। बाद में उन्हें भी वापस लौटना पड़ा।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!