Bijnor Express

बिजनौर में दिनदहाड़े RBD डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर प्रिया शर्मा को उतारा मौत के घाट

▪️बिजनौर गोलीकांड में मरने वाली महिला है RBD डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर ।

▪️चाँदपुर की डॉक्टर प्रिया शर्मा की शादी 2017 हुई थी पति से चल रहा था विवाद

बिजनौर में आज दिन दहाड़े बाइक सवारी ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी महिला शिनाख्त उसके आधार कार्ड व पहचान पत्र व मोबाइल के आधार पर शिक्षिका के रूप में हुई

मोबाइल से काल करने पर कॉलेज से आकर स्टाफ ने शिनाख्त की शिक्षका का नाम डॉक्टर प्रिया शर्मा जो RBD डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है जिनका गृहनगर चांदपुर है साल 2017 में इनकी शादी मुरादाबाद निवासी कमल शर्मा के साथ हुई थी कई दिनों से पति से भी विवाद चल रहा था

आज भी रोज़ हमेशा की तरह कॉलेज पढ़ाने के जा रही थी प्रिय अपने बूढ़े मा बाप के साथ आवास विकास कालोनी के पीछे सुरेंद्र नगर में साकेत कॉलोनी में रहती थी रास्ता छोटे होने की वजह से अक्सर इसी रास्ते से कॉलेज जाती थी

आज भी सुबह नौ बजे इसी रास्ते से स्टेडियम के समाने वाली गली शील कुंज कलौनी मे पैदल मोबाईल पर बात करती जा रही थी, तभी दो अज्ञात बाईक सवार युवक महिला का पीछा करते हुए पहुँचे और सर सटाकर गोली मार कर फरार हो गये।

पुर्व सदर विधायक रूचि वीरा भी पोस्टमार्टम के समय अस्प्ताल पहुँची व परिजनों को सांत्वना दी उधर पुलिस हत्यारों तक पहुचने के लिये सी सी टी फुटेज खगाल रही है साथ ही स्वात टीम समेत कई पुलिस टीमो को लगाया गया है,

बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!