Bijnor Express

कोरोना वबा के खात्मे की दुआ के साथ मुक़म्मल हुई रमज़ान मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज़

मुक़द्दस रमज़ान रहमतो बरकतों व मग़फिरत का वो पाक महीना जिसे साल के बाकी 11, महीनों पर फज़ीलत हासिल है, इसी लिए इस महीने को बाकी महीनों का सरदार माह का नाम भी दिया जाता है।

इस पाक महीने में रखे गए रोज़े, पढ़ी गई नमाज़, और बाकी नेकियों का बदल भी अल्लाह रब्बुल इज्ज़त बाकी महीनों में कई गई इबादत से ज़ियादा अता फरमाते है।

ऐसा नही है की रमज़ान की बरकतें व रहमतों से सिर्फ़ मुस्लिम ही फेज़याब होते है बल्कि तमाम मज़ाहिब के मानने वाले भी इस पाक महीने की रहमतों से फेज़याब होते है और इस मुबारक महीने का एहतराम करते हुए बहुत से गैर मज़ाहिब के लोग रोज़े भी रखते है।

इस बरक़त वाले महीने को पिछले साल से कोरोना नाम की वबा की नज़र लगी हुई है जिसे हम क़ुदरत द्वारा दी गई परेशानी तो नही कहेंगे इस वबा को तमाम इंसानो पर हावी भी हमारी गलतियों ने किया है, जबतक हम क़ुदरत के बनाये हुए निज़ामों में अपने तरीके से फेर बदल करते रहेंगे तब तक हम इंसानो के ऊपर इस तरह की वबाओ का हावी होना जारी रहेगी।

हमने हवा की कीमत नही समझी पेड़ पौधे काट बड़ी बड़ी इमारते बना अपना वक़ार बुलन्द करते रहे जिसका सिला हमे ये मिला कि आज हम कुदरती हवा (ऑक्सीजन) को तरस रहे है।

इतने पर भी हम सुधरने का नाम नही ले रहे और क़ुदरत की दूसरी अनमोल नेमत पानी की बर्बादी करना मालदारी की निशानी समझ रहे है, जहां एक बाल्टी पानी से नहाया जा सकता है वहा समरसेबल चला सेकड़ो बाल्टी पानी बहा रहे है इतना ही नही मवेशी पालने वाले तो नहाने वालो से भी सो गुना पानी अपने मवेशियओ को नहलाने व उनकी गोबर नालियों में बहाने में फ़ख्र महसूस कर रहे है।

ऐसा ही चलता रहा यो वो दिन दूर नही, आज हवा के लिए तरस रहे है कल पानी के लिए तरसना पड़े। ख़बर लम्बी हो गई है हो सकता है ख़बर को पढ़ने वाले अपने बैनरों में छापने वाले इतनी लंबी ख़बर पढ़ व छाप ना सके। बरहाल ख़बर के उनवान पर आते है, नगर की मस्जिदों में आज रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज़ भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए व इस बीमारी से तमान इंसानो की सलामती की दुआ के साथ मुक़म्मल हुई।

रिपोर्ट रोहित कुमार/बिजनौर

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!