Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में पुलिस ने चोरी की गयी स्कूटी सहित युवक को किया गिरफ्तार

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर में थाना नगीना पुलिस द्वारा अभियुक्त को चोरी की गयी स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि थाना क्षेत्र नगीना में दिनांक 02 दिसम्बर को वादी श्री आमिर पुत्र शाहिद निवासी मौ० काजीसराय प्रथम कस्बा व थाना नगीना जनपद बिजनौर द्वारा तहरीर दी गयी कि वादी की स्कूटी रजि0 सं0 UK07FK3209 को अभियुक्त लडड्न उर्फ साहवेज अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी मौ० काजीसराय थाना नगीना जनपद बिजनौर द्वारा चोरी कर लिया गया है।

तहरीर के आधार पर थाना नगीना पर मु0अ0सं0 402/23 धारा 379 भादवि बनाम लड्डन उर्फ साहवेज उपरोक्त पंजीकृत किया गया इसी क्रम में थाना नगीना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 402/23 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्त लडड्न उर्फ साहवेज अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी मौ० काजीसराय थाना नगीना जनपद बिजनौर को चोरी गयी स्कूटी सं0 UK07FK3209 सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!