आज जिला स्तरीय कबड्डी संघ की सीनियर व जूनियर कबड्डी की टीमो ट्रायल चौधरी चरण सिंह कबड्डी एकेडमी के तत्वधान में कानन कुञ्ज वेंकट हॉल में हुआ जिसमे 14 टीमो ने भाग लिया।
ट्रायल मैच का उद्घाटन प्रदीप चौहान( पत्रकार) संस्थापक हनुमान धाम किरतपुर ने फीता काट कर किया किया। मैच फलोदी (नूरपुर) व ccs एकेडमी किरतपुर के बीच हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप चौहान ने बच्चों को खेल भावना से खेलने का आवाहन किया और आगे बढ़कर जनपद का नाम रोशन करने को कहा ।
इस अवसर पर राजीव चौहान . (Md) एसएम एकेडमी स्कूल किरतपुर, भाजपा नेता अवनीश चौहान और बिजनोर स्टेडियम की कबड्डी कोच अंशु चौधरी, पुष्पेंद्र कुमार ,सुधीर कुमार आदि कोच भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय लोकदल नेता अनुराग मलिक में बताया कि सभी चयनित खिलाडी मथुरा में होने वाली कबड्डी की स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
किरतपुर से हिमांशु भारती की रिपोर्ट