🔹बिजनौर पंचायत चुनाव में असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी खोला खाता,
🔹नजीबाबाद ब्लॉक के वार्ड संख्या 5 से नीलम उर्फ खुशबू की रिकॉर्ड जीत,
बिजनौर में असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की ग्रैंड एंट्री जलीलपुर ब्लॉक से AIMIM पार्टी के उम्मीदवार सलीम जीते, AIMIM की बिजनौर में यह पहली बड़ी जीत है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/image_editor_output_image-139736307-1620032584864.jpg)
वहीं दूसरी और AIMIM बिजनौर की समर्पित प्रत्याशी नीलम उर्फ खुशबू ने नजीबाबाद ब्लॉक के वार्ड संख्या 5 से रिकॉर्ड 5500 वोटों से जीत दर्ज की है, ऐसा पहली बार हुआ है जब इस सीट किसी उम्मीदवार ने इतने वोट पाये हो, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में नगीना विधानसभा क्षेत्र से AIMIM की उम्मीदवार थी नीलम उर्फ खुशबू,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/image_editor_output_image-755649897-1620032565221.jpg)
आप को बता दें कि नजीबाबाद ब्लॉक की वार्ड संख्या 5 को रिजर्व करते हुए इसे दलित समुदाय के लिए रिजर्व कर दिया था, यही वजह बनी नीलम उर्फ खुशबू की जीतने में, दरअसल नीलम दलित समुदाय से आती हैं और उनके पति मुस्लिम समुदाय से, जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई मुस्लिम समुदाय नीलम उर्फ खुशबू के लिए टूट पड़ा और जनपद की रिकॉर्ड सबसे बड़ी जीत दर्ज करवा दी,
बिजनौर से AIMIM पार्टी के के युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट Mashruf Kamaal ने भी ग्राम प्रधान का चुनाव जीत लिया हैं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1620032791338.jpg)
बिजनौर की एक और पंचायत सदस्य की सीट हल्दौर ब्लॉक वार्ड संख्या 26 सीट पर AIMIM पार्टी जीतने से रह गयीं जहाँ जाहिद एहसास मात्र 14 वोटों से हार गयें हैं, आरोप लगाया जा रहा हैं की बीजेपी नेता और पंचायत जिला अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी ने धांधली कर AIMIM के डाँ जाहिद अहसास को 14 वोटों से हरवा दिया है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/image_editor_output_image1404332905-1620034728602.jpg)
बिजनौर की सबसे हाई-प्रोफाइल मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक से शाहनवाज़ राना पत्नी इंतेखाब राना ने रूचि वीरा की पुत्री स्वाति वीरा को 2,456 हराया, यहां पर भी AIMIM पार्टी का एंगल देखने को मिला और AIMIM समर्थकों ने शाहनवाज़ राणा की पत्नी को जिताने में भरपूर सहयोग किया,
©Bijnor Express