▪️नगीना में माजिद हुसैन के खिलाफ़ 500,504 केस हुआ दर्ज,
बिजनौर के नगीना में आयोजित हुईं Aimim पार्टी की सभा में ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल आप को बता दे कि असादुद्दीन ओवैसी के करीबी वह हैदराबाद से AIMIM पार्टी के पूर्व मेयर माजिद हुसैन के खिलाफ बिजनौर के नगीना में मुकदमा दर्ज पीयम मोदी, वह ग्रह मंत्री अमित शाह, के खिलाफ बयान देने पर धारा 500, 504 में हुआ मामला दर्ज
दरअसल बिजनौर के नगीना में ओवैसी की पार्टी के बड़े नेता वह हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन ने कहा था कि में डरूंगा तो सिर्फ़ अल्लाह से डरूंगा,, ना अखिलेश, ना मायावती से, ना सोनिया से, ना मोदी से, ना अमित शाह से… यह सब मेरी जूती पे,
बिजनौर में खूब गरजे Aimim प्रमुख असद्दूदीन ओवेसी यह पूरी रिपोर्ट आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं
©Bijnor Express