Bijnor Express

Breaking News

किरतपुर में हुआ एक दिवसीय ताइक्वांडो कैंप

प्रशिक्षण बिजनौर से आय ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिजनौर के सेक्रेटरी अंकुर चौधरी द्वारा दिया गया

आज दिनांक 31/08/2021 को किरतपुर के एलडीआर पब्लिक स्कूल में साई ताइक्वांडो अकादेमी के खिलाड़ियों का एक दिवसीय ताइक्वांडो कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप साई ताइक्वांडो के कोच हिमांशु भारती की मुख्य देखरेख में किया गया।

इस कैंप में प्रशिक्षण बिजनौर से आय ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिजनौर के सेक्रेटरी अंकुर चौधरी द्वारा दिया गया। इस कैंप में प्रशिक्षक अंकुर चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को किकिंग, पंचिंग,ब्लॉकिंग, आत्मरक्षा के गुण सिखाए व शारीरिक शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी।

इस कैंप के अंत में अंकुर चौधरी ने खिलाड़ियों के सामने अपने विचार रखते हुए कहा की ताइक्वांडो में खिलाड़ी स्वस्थ जीवन, आत्मरक्षा सीखने के साथ साथ राज्य, राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय व ओलंपिक स्तर तक खेल कर अपने देश का नाम रोशन कर सकता है और अपना उज्जवल भविष्य बना सकता है।

कैंप में साई ताइक्वोंडो अकादेमी के कोच हिमांशु भारती ने अपने विचार रखते हुए कहा की ताइक्वांडो सभी को सीखना चाहिए और महिलाओं को अवश्य सीखना चाइए जिससे वह आत्मरक्षा सिख कर खुद आत्मनिर्भर बन सके जिसके बाद में वह उनके साथ होने वाली किसी भी घटना का सामना कर सके और अपने दुश्मन को मात दे सके।


इस कैंप में सत्यम राणा, नदीम,अंजलि,वैभव राजपूत, अनमोल, रिषभ, मोक्षा राजपूत,सानिध्य, अक्षिता,सलोनी राजपूत,प्रशांत, राघव, तनीषा, आरती, पारुल भारती, रजनीश कुमार, श्याम,पायल रानी, विपुल राजपूत,प्रतीक, महक अग्रवाल,मोहन, गौरव, आदि ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने इस कैंप में भाग लिया और जोरदार प्रदर्शन किया।

किरतपुर से हिमांशु भारती की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!