Bijnor Express

बिजनौर के नूरपूर में अवैध अतिक्रमण पर सीओ भरत सिंह सोनकर के नेतृत्व में चला बुलडोजर

बिजनौर के थाना क्षेत्र नूरपुर में 1 मई से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा सीओ भरत सिंह सोनकर के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैंड शहीद तिराहा, से बिजनौर मार्ग तक यह अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में घरों के नीचे बनायी गयी सीढ़ियों व दौकानो के सामने अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया

आश्चर्य की बात यह रही कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारी को लोगों के विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है। जिस रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना है। उस रोड में अतिक्रमणकारी पहले से ही अपने अवैध निर्माण को हटाने में जुट जा रहे हैं।

इस बीच लोगों का कहना है कि हर वर्ष इस तरह का अभियान चलाकर अवैध निर्माण को हटाया जाता है। इसके बाद किसी अधिकारी का ध्यान नहीं रहने के कारण दोबारा निर्माण करा लिया जाता है।

इस बार अधिकारी के कड़े रुख को देख कर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद अतिक्रमण हटाने के बाद भी इन जगहों पर अधिकारी का ध्यान रहे और दोबारा लोगों को अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराने से रोका जा सके।

अभियान में सीओ भरत सिंह सोनकर, नगर पालिका ईओ संतोष कुमार व थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!